नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर के दो थाना क्षेत्रों में हुए सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के रायपुर गांव के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार प्रेमपाल को टक्कर मार दी। प्रेमपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।’’उन्होंने बताया कि प्रेमपाल एक सफाई कर्मचारी थे। अधिकारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक अन्य सडक़ हादसे में मिथिलेश नामक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।