अपेक्स अस्पताल में कोविड-19 के वैक्सीनेशन का शुभारंभ

गाजियाबाद। अपेक्स हॉस्पिटल राज नगर एक्सटेंशन में भारत सरकार के निर्देशानुसार सबसे बड़े नेशनल को भी ड्राइव के तहत कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान अस्पताल की पूरी टीम उपस्थित रही । आज पहले दिन 39 लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। कोविड-19 के दौरान सभी मरीज स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें तथा किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं हुई । इस दौरान सभी लोगों में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह दिखा तथा सभी ने इस में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया । इस दौरान अस्पताल की डायरेक्टर डॉ प्रगति त्यागी ने कहा कि आप सभी का भारत सरकार की सबसे बड़ी कोविड-19 ड्राइव में हार्दिक स्वागत है और यह कोविड-19 कोविड-19 की रोकथाम के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लेकिन टीकाकरण के साथ ही साथ सभी को कोविड-19 की रोकथाम का भी विशेष ध्यान रखना पड़ेगा जैसे बार-बार साबुन से हाथ धोना एवं सैनिटाइजर तथा मांस का उपयोग करते रहना। इस अवसर पर डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि आप सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अगले कुछ समय के लिए पार्टी एवं फंक्शन में जाने से बचना होगा तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में बताने के लिए प्रेरित भी करना होगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को विकास रेशन का लाभ उठा सकें। सभी लोगों ने अपेक्स परिवार तथा अपेक्स अस्पताल की टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया इस दौरान डॉ राजीव त्यागी, डॉक्टर प्रगति त्यागी, डॉक्टर गीता शर्मा , डॉ हेमंत कुमार, खुशबू त्यागी, एडमिनिस्ट्रेटर मधुसूदन शर्मा टीपीए इंचार्ज, शिवम फार्मेसिस्ट तथा काजल सीनियर सुनील सिक्योरिटी इंचार्ज, मयंक, आरती तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।