अहमदाबाद। भारतीय टीम मैनेजमेंट को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चयन में काफी दुविधा होगी, जिससे टीम इस साल घरेलू मैदान पर होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां शुरू कर देगी। चयन के लिए 19 खिलाड़ी उपलब्ध हैं जिसमें से प्रत्येक स्थान के लिए दो-दो दावेदार हैं और शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू होने वाले पांच टी-20 मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन संकेत होगा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी कोच भरत अरुण छोटे फॉर्मेट में अगले छह से सात महीने के लिए किस तरह सोच के साथ रहेंगे। क्या वे पहले सीरीज जीतने के लिए और फिर प्रयोग करने के लिए तय संयोजन चुनेंगे या फिर वे खिलाडिय़ों को परखने के लिए कम अनुभवी खिलाडिय़ों को मैदान पर उतारेंगे। टीम के लिए नतीजा भी मायने रखता है, इसलिए उम्मीद कर सकते हैं कि पहले तीन मैचों के लिए तय प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा क्योंकि सभी मैच एक ही स्टेडियम में समान पिच पर होंगे। ऋषभ पंत की शानदार वापसी से टॉप ऑर्डर में चीजें दिलचस्प हो जाएंगी। पंत के शामिल होने का मतलब है कि लोकेश राहुल को नहीं खिलाया जाएगा जो कुछ महीने पहले तक विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद थे। शिखर धवन और रोहित शर्मा हाल फिलहाल तक सफेद गेंद के क्रिकेट में संतुलित सलामी जोड़ी थी लेकिन राहुल के सफेद गेंद क्रिकेट के विशेषज्ञ के तौर पर उभरने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।