गठबंधन कर तमिलनाडु चुनाव लड़ेंगे ओवैसी

चेन्नई । अम्मा मक्कल मुनेत्र कडग़म के नेता टीटीवी दिनाकरन ने सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की घोषणा कर दी। तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव दोनों पार्टियां मिल कर लड़ेंगी। ओवैसी की पार्टी को राज्य में तीन सीटें दी गई हैं। दिनाकरन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि एएमएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाले एआईएमआईएम को तमिलनाडु में तीन विधानसभा सीटें- वानीयंबादी, कृष्णागिरि और शंकरपुरम दी गई हैं। तमिलनाडु में छह अप्रैल को सभी 234 सीटों पर विधानसीाा चुनाव होना है। तमिलनाडु समेत पांचों राज्यों के नतीजों का ऐलान दो मई को एक साथ होगा। दिनाकरन ने यह ऐलान पिछले दिनों एआईएडीएमके की नेता वीके शशिकला के राजनीति से रिटायर होने के बाद किया है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की काफी खास रहीं शशिकला जनवरी महीने में जेल से बाहर आई थीं। भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें चार साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। शशिकला के जेल जाने के बाद एआईएडीएमके में टूट हुई थी, जिसके बाद दिनाकरन ने एएमएमके के नाम से पार्टी का साल 2018 में गठन किया था। इस समय एआईएडीएमके का नेतृत्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम कर रहे हैं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है।