नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है। देश के कुल 36 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में 24 राज्यों में कोरोना केस में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इन राज्यों में सप्ताह दर सप्ताह वृद्धि देखने को मिली है। पिछले हफ्ते तो कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में 300 से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। मार्च में 1 से 7 मार्च तक के नए केस पर नजर डाले तो 64657 नए केस सामने आए हैं। इस तरह से देखे तो महाराष्ट्र में पिछले साल अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के बाद कोरोना केसों में सबसे बड़ी उछाल है। वहीं, पंजाब में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते पंजाब में 22 हफ्ते बाद पिछले सप्ताह में कुल 6215 नए केस दर्ज हुए हैं।