नई दिल्ली। आज स्कोर्पिन क्लास सबमरीन आईएनएस करंज नौसेने के बेड़े में शामिल हो गई है। यह कार्यक्रम मुंबई में आयोजित हुआ। बता दें कि इससे देश की समुद्री ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। ऐसे में देश की सुरक्षा के लिहाज से बुधवार का दिन बहुत अहम माना जा रहा है। एक ओर जहां चीन और चीन की मदद से पाकिस्तान अपनी समुद्री ताकत बढ़ाने में जुटे हुए हैं वहीं भारत का आईएनएस करंज इन देशों के लिए सिरदर्द से कम नहीं। गौरतलब है कि आईएनएस करंज बिना किसी आहट के दुश्मन खेमे में पहुंचकर ताबह करने की क्षमता रखती है। इसलिए इसको साइलेंट किलर कहा जा रहा है। मिसाइल और टॉरपीडो से लैस यह सबमरीन करीब 70 मीटर लंबी, 12 मीटर ऊंची और 1565 टन वजनी है।