ट्रैफिक लाइट का सम्मान: गूगल ने बनाया डूडल

Google-Doodle-traffic-light
फीचर डेस्क। ट्रैफिक लाइट के 101 साल पूरा होने पर गूगल ने इसके सम्मान में डूडल बनाया है। गूगल ने इस डूडल में कुछ गाडिय़ों को दिखाया है। ट्रैफिक सिग्नल का पहली बार इस्तेमाल 5 अगस्त 1914 को क्लीवलैंड, अमेरिका में हुआ था। इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल को अमेरिकी पुलिसमैन लेस्टर वायर ने 1912 में बनाया था। इससे पहले भी ब्रिटेन में कई तरह के सिग्नल का प्रयोग किया जा रहा था लेकिन वे प्रभावी नही थे। 1920 से ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव करके वायर ट्रैफिक सिस्टम का इस्तेमाल किया जाने लगा। इस सिस्टम में एक घंटी लगाई जाती थी, जिसके माध्यम से यह संकेत दिया जाता था कि लाइट ग्रीन या रेड होने वाली है।