राजस्थान में टीके की कमी नहीं, सरकार के आंकड़े गलत : गहलोत

नई दिल्ली। राजस्थान में रुके हुए टीकाकरण के मामले पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, केंद्र के द्वारा डोज की कमी के चलते वैक्सीनेशन को धीमा करने को कहा गया है। मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि, इस विवाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कूद पड़े। गहलोत ने ट्विटर पर लगातार 7 ट्वीट करके केन्द्र सरकार की ओर से राज्य में भेजी गई वैक्सीन और जारी किए आंकड़ों को गलत ठहरा दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर राज्य के वैक्सीनेशन डेटा को शेयर किया। साथ ही कहा कि केंद्र की और से जो आंकड़े बताए जा रहे हैं, वह गलत है। इसके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर जिस तरह की गलतबयानी केंद्रीय मंत्रालय की ओर से की जा रही है, उससे राज्य के आम नागरिक व इस महामारी से फ्रंटलाइन पर खड़े होकर निपट रहे लोगों के हौसलें में कमी आएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार के द्वारा डोज न भेजे जाने के कारण हमने मजबूरन प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत फ्रेश डोज (पहली डोज लगाने) को बंद करना पड़ा है। इससे पहले प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने विधानसभा के बाहर केंद्र पर आरोप लगाते हुए वैक्सीन उपलब्ध न करवाने और राज्य में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को धीमा करने जैसा बड़ा बयान सभी को चौंका दिया था। जिसके बाद उन्होंने आंकड़ें प्रस्तुत करते हुए बताया ता कि केन्द्र सरकार हमें कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा रही है। हालाँकि, डॉ. शर्मा के इस आरोप के प्रतिउत्तर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आधिकारिक आंकड़े जारी कर डॉ. शर्मा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।