नगर निगम में दिया तले अंधेरा : काम नहीं पहुंचता किसी अंजाम तक

दिनेश शर्मा। गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद का यह हाल है कि इसकी कार्रवाई संदेह के घेरे में आती नजर आती है क्योंकि खुद नगर निगम टाउन हॉल कार्यालय की जड़ में रोज अवैध निर्माण सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर हो रहे हैं लेकिन नगर निगम को नाक के नीचे होते निर्माण तो दिखाई नहीं दे रहे हैं दूर के निर्माण पर कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री की जा रही है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार सोमवार को ग्राम नूर नगर,राज नगर एक्सटेंशन में एसेंट बिल्डर द्वारा अपनी लेबर के लिए झुग्गी झोपड़ी बनाते हुए कब्जा की गई भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिसकी खसरा संख्या 989 है। वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि 3550 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा धारकों ने कब्जा करने की नियत से झुग्गी झोपडिय़ां बनाई हुई थी। स्थान को खाली करा दिया गया है जिसकी कीमत ₹18,50 करोड़ बताई गई है। महापौर आशा शर्मा व पार्षदों के विशेष सहयोग से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त द्वारा कब्जा धारकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।