तिरुअनंतपुरम। केरल में सीपीएम ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने आम लोगों के साथ ही नेताओं को भी चौंकाते हुए 33 मौजूदा विधायकों और 5 मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। सत्ताधारी दल ने वित्त मंत्री थॉमस इसाक समेत 5 दिग्गज मंत्रियों को टिकट की लिस्ट से बाहर रखा है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची में 12 महिलाओं को मौका दिया है। इसके अलावा कई युवा चेहरे भी उतारे हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए इतने बड़े पैमानों पर मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 140 विधानसभा सीटों वाले केरल में सीपीएम कुल 85 सीटों पर लड़ रही है, जिनमें से 83 सीटों पर उसने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी का कहना है कि उत्तर केरल की मंचेश्वरम और इडुक्की जिले की देवीकुलम सीट पर बाद में कैंडिडेट का फैसला किया जाएगा। सीपीएम की लिस्ट में विजयराघवन की पत्नी प्रोफेसर आर. बिंदु को भी शामिल किया गया है। हालांकि कानून मंत्री एके बालन की पत्नी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी उम्मीदवारी का कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर ने विरोध किया था। राज्य के कई हिस्सों में पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से टिकट बंटवारे को लेकर अंसतोष की बात को अंडरप्ले करते हुए एक नेता ने कहा कि कुछ हलचल तो होती ही है।