ममता हमला: चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले की गुत्थी उलझती जा रही है। इस बीच चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है। वहीं इस मामले पर नंदीग्राम में हंगामा जारी है। गुरुवार को भी यहां भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। बहरहाल, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि ममता बनर्जी पर कैसे और कब हमला किया गया। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने हमले की पुष्टि नहीं की है। वहीं, मुख्यमंत्री बीती रात से कोलकाता के एसएकेएम अस्पताल में भर्ती हैं। पांच डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। देर रात भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उनकी एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेटी हैं और पैर में पट्टा चढ़ा है। अभिषेक ने ट्वीट में लिखा कि भाजपा वाले इस तस्वीर को देख लें, उन्हें 2 मई को इसका जवाब मिलेगा। इस बीच, गुरुवार को जारी होने वाला टीएमसी का घोषणा पत्र टाल दिया गया है। यह घोषणा पत्र खुद को जारी करना था।