राहुल बोले: भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं

नई दिल्ली। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा। उन्होंने डेमोक्रेसी से संबंधित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह ट्वीट किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया। इसमें स्वीडन इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि भारत पाकिस्तान की तरह एक ऑटोक्रेटिक देश बन गया है। यह बांग्लादेश से भी खराब है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रीडम हाउस रिपोर्ट द्वारा भारत को आंशिक रूप से स्वत्रंत बताने के बाद अब वी-डेम इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट ने भारत को डाउनग्रेड करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से इलेक्टोरल ऑटोक्रेसी कर दिया है।