अमेठी (उप्र)। यूपी के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पीपरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के फुटही गांव के पास दो मोटरसायकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें महेंद्र पाल (35) गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तत्काल भादर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल हुए दो लोगों का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल रंजीत (19) तथा सुशांत मिश्रा (21) प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।