जिनेवा। कोरोना वायरस की वैक्सीन एस्ट्राजेनेका के इस्तेमाल को लेकर डर की खबरों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे प्रभावी करार दिया है। यही नहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसके इस्तेमाल को बंद करने का कोई कारण नहीं है। दरअसल ऐसी खबरें मिली थीं कि इसका इस्तेमाल करने से डोज लेने वाले लोगों के शरीर में खून के थक्के जम रहे हैं। इसके बाद कई यूरोपीय देशों ने इसके इस्तेमाल को रोक दिया है। लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस दवा को लेकर भरोसा दिया है। माग्र्रेट हैरिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें इसका इस्तेमाल रोकने की जरूरत नहीं है। हमें इसकी डोज लेना जारी रखना चाहिए