कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी ने अपने 22 नेताओं को पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बंगाल चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। ये नेता संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में डेरा डालेंगे, जहां का उन्हें प्रभार दिया गया है। सूत्रों ने कहा है कि पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि अधिकांश नेता राज्य के मतदाताओं के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करेंगे। स्थानीय नेताओं की सहायता के लिए केंद्रीय नेताओं की टीमें तैनात की गई हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कोलकाता उत्तर का प्रभार दिया गया है, जिसमें खारदाह, उत्तर दमदम, कमरहाटी, पनिहाटी, बारानगर, दमदम, राजारहाट नया शहर, बिधाननगर और राजार गोपालपुर की सीटें शामिल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधमोहन सिंह को नौ विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी मिली हैं। उनके पास हावड़ा ग्रामीण में पाच निर्वाचन क्षेत्र भी हैं। केंद्रीय मंत्री आर के सिंह बैरकपुर में तैनात रहेंगे और पांच विधानसभाओं भाटपारा, नैहाटी, जगतदल, नोआपारा और बैरकपुर में पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे। गुजरात इकाई के महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला बोंगन जिले के पांच निर्वाचन क्षेत्रों की निगरानी करेंगे, जबकि बसंत कुमार पांडा बैराठोर, बारासात और बैरकपुर जिलों के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारी होंगे। भाजपा सांसद और एससी मोर्चा अध्यक्ष विनोद सोनकर बशीरहाट के चार निर्वाचन क्षेत्रों का काम देखेंगे। बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बशीरहाट और बारासात जिले की स्थानीय इकाई के साथ मिलकर काम करेंगे।