राजस्थान में मर गये 7 हजार से ज्यादा पक्षी

जयपुर। राजस्थान में लगभग एक पखवाड़े के अंतराल के बाद शुक्रवार को संक्रमण से 72 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक कुल 7,871 पक्षियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 18 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं। पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 291 नमूनों को भोपाल की राष्ट्रीय उच्च पशुरोग संस्थान (रेफरल लैब) में जांच के लिये भेजा गया है। विभाग के अनुसार 18 जिलों में 70 नमूनों में संक्रमण पाया गया है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार पाली जिले में 72 पक्षी मृत पाये गये हैं। बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने क बाद राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 7,871 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 5362 कौवे, 527 मोर, 749 कबूतर तथा 1233 अन्य पक्षी शामिल हैं।