कोरोना: क्रिकेट की दीवानगी पड़ न जाये भारी

खेल डेस्क। देश में जिस प्रकार कोरोना 2.0 हावी हो रहा है उसके लिए प्रशासन और केन्द्र लापरवाही का जिम्मेदार है। देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की नौबत है। देश में हो रहा भारत-इग्लैंड मैच हो रहा है जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ रही है। भले ही खेल प्रशासन का दावा हो कि केवल पचास फीसदी दर्शक ही स्टेडियम में मौजूद रहेंगे मगर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। कल मोटेरा में हुए मैच में करीब 70 हजार दर्शक मौजूद रहे इसमें कोरोना प्रोटोकाल का कितना पालन हुआ यह सब जानते हैं। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों का पहुंचना कोरोना संक्रमण को और बढ़ाने का काम कर रहा है। जिस तेजी से लगातार कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ रहा है क्रिकेट मैच कराना कम खतरे से खाली नहीं है। दर्शकों की हजारों की संख्या में मौजूदगी काफी भयावह है मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।