व्हाट्सएप ला रहा है ढेर सारे फीचर्स

डेस्क। व्हाट्सएप इस समय ढेर सारे फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, जो जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। इनमें से कुछ फीचर्स पूरी तरह नए हैं, जबकि कुछ को अपडेट किया जाएगा। व्हाट्सएप यूजर्स मल्टी-डिवाइस सपोर्ट से लेकर आर्काइव चैट और 24 घंटे में मैसेज गायब होने वाले फीचर्स का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। तो आइए इन फीचर्स के बारे में जो जल्द ही आ सकते हैं।मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर का यूजर्स को सबसे ज्यादा इंतजार है। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर इस्तेमाल कर पाएंगे। फिलहाल आप व्हाट्सएप अकाउंट को प्राइमरी डिवाइस के अलावा बस वेब या डेस्कटॉप पर यूज कर पाते हैं। नए फीचर में चार डिवाइस पर इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।व्हाट्सएप पर आर्काइव चैट का फीचर पहले से आता है, जिसे जल्द ही अपडेट मिलने वाला है। नए अपडेट के बाद अगर कोई चैट आर्काइव है, तो नया मैसेज आने के बावजूद यह चैट लिस्ट में नहीं दिखेगी। इस फीचर को पहले vacation mode और read later नाम दिया गया था, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसका नाम Archived chats ही रहने वाला है।व्हाट्सएप में डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर पहले ही आ चुका है, लेकिन फिलहाल इसकी लिमिट 7 दिन है। यानी यह फीचर ऑन करने पर 7 दिन के बाद मैसेज खुद ही डिलीट हो जाता है। कई यूजर्स को यह ड्यूरेशन काफी ज्यादा लग रही है। यही वजह है कि अब कंपनी जल्द ही 24 घंटे में मैसेज गायब होने की सुविधा लाने जा रही है।