20 साल पहले आज के दिन लक्ष्मण-द्रविड़ ने रचा था इतिहास

नई दिल्ली। स्टीव वॉ की कप्तानी में 2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी। उन दिनों किसी भी मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना विरोधी टीमों के लिए लगभग नामुमकिन सा नजर आता था। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसका दूसरा मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया था। आज से ठीक 20 साल पहले वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने मिलकर ऐसी पारी खेली थी, जिसे कोई क्रिकेट फैन शायद ही कभी भुला सके। भारत को पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया था और दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा था। मैच के पहले तीन दिन ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से हावी था और एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन लक्ष्मण और द्रविड़ की वेरी वेरी स्पेशल पारियों ने कंगारुओं के इस सपने को पूरा होने नहीं दिया।