मारुति सुजुकी की एस क्रास बाजार में अवतरित

Maruti-S-Cross
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित एस क्रास क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल कार को बाजार में उतार दिया है। मारुति सुजुकी की यह एस क्रास दो डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। पहला 320डीडीआईएस माडल है जिसमें 1.6 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन होगा और दूसरा 200 डीडीआईएस माडल जिसमे 1.3लीटर डीजल इंजन होगा। इस कार के अलग अलग वैरिएंट की कीमत 8.34 लाख से 13.74 लाख होगी। यह एसयूवी कुछ ऐसे शानदार फीचरों से लैस है जो इसे दूसरे एसयूवी कारों से अलग बनाता है।
मारुति सुजुकी की नई एस क्रास क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग ऑटो वाइपर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एंटी लौक ब्रेक्स एंड इनफार्मेशन सिस्टम जैसी एडवांस्ड सुविधाओं से लैस है। स्पीड की बात करें तो 1.6 माडल महज 11 सेकंड्स में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।