कोहली के फॉर्म पर चिंता करने की जरूरत नहीं : गौतम गंभीर


नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कहा कि कोहली के फॉर्म पर चिंता करने की जरूरत नहीं है। गंभीर ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में फिफ्टी लगाई थी। विराट इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में आदिल राशिद की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। स्टार स्पोट्र्स के शो पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘आप इस बात को याद रखना होगा कि भारत ने मुश्किल विकेटों पर टेस्ट मैच खेले हैं। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। और कोहली ने खुद के लिए ऐसा स्टैंडर्ड सेट कर रखा है कि अगर वह सेंचुरी नहीं लगाते हैं तो हम उनकी फॉर्म को लेकर बात करने लगते हैं। वह अर्धशतकीय पारी खेल रहे हैं। उन्होंने एडिलेड में फिफ्टी लगाई और इंग्लैंड के खिलाफ भी दो अर्धशतक जड़े। हां, उन्होंने शतक नहीं लगाया और यही कारण है कि उनकी फॉर्म को लेकर इतनी डिबेट हो रही है। इंडिया शतकों की आदी