अरेस्ट होने से बच गये वाड्रा

नई दिल्ली। राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को बीकानेर में भूमि घोटाले से संबंधित एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण को 5 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिए गए एक आवेदन पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई, जिसमें उनकी हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की गई थी। हाईकोर्ट के जज विजय बिश्नोई की एकल पीठ ने मामले को अंतिम सुनवाई के लिए 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। साथ ही वाड्रा और उनकी मां को गिरफ्तारी से अगली सुनवाई तक के लिए अंतरिम संरक्षण दे दिया। ईडी ने कथित बीकानेर भूमि घोटाले में प्रवर्तन मामले की एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दें कि जांच एजेंसी ईडी द्वारा बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन खरीद के मामले में जांच की जा रही है।