बिजनेस डेस्क। चीनी कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड वन प्लस 9 सीरीज का फोन बाजार में उतारने जा रहा है। कंपनी वन प्लस 9प्रो को लेकर काफी उत्साहित है। कंपनी के अनुसार यह फोन 23 मार्च को बाजार में आ जायेगा। यह फोन 5जी तकनीक से लैस होगा और तीन कलर जिसमें मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और ब्लैक में बाजार में आयेगा। वहीं वन प्लस 9 सीरीज विंटर मिस्ट कलर में आयेगा। कंपनी ने इस फोन में कैमरे को लेकर काफी बढिय़ा काम किया और इसका डिजाइन भी अन्य वन प्लस फोन्स से अलग होगा। फोन अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिससे तस्वीरें और खूबसूरत आयेंगी।