कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए पश्चिम मिदनापुर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली जब भी क्रीज से बाहर निकलते थे तो तय था कि छक्का होगा। इसी तरह बीजेपी भी क्रीज से बाहर निकल चुकी है और आने वाले चुनाव में निश्चित तौर पर छक्का लगाएगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”जब भी सौरव गांगुली ने क्रीज को पार किया, छक्का लगना तय होता था। उसी तरह आपके समर्थन से लोकसभा में हमने क्रीज को पार किया और निश्चित तौर पर हम विधानसभा चुनाव में भी क्रीज पार करेंगे और यहां सरकार बनाएंगे।”राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब चुनाव से पहले गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं। गांगुली बीजेपी में आएंगे या नहीं यह तो वक्त बताएगा, फिलहाल बीजेपी ने उनके नाम का इस्तेमाल जरूर शुरू कर दिया है।