गाजियाबाद। शमन योजना 2010 के लागू होने के उपरांत नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण पर जीडीए द्वारा कार्यवाही का शिकंजा कसता जा रहा है। जेडीए के प्रवर्तन अनुमान द्वारा नक्शे के विपरीत निर्माण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर कंपाउंडिंग सहित अन्य नोटिस जारी करना शुरू कर दिया गया है। नोटिस का जवाब न दिए जाने तथा कंपाउंडिंग हेतु आवेदन नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अब सीलिंग तथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तय है। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश के नेतृत्व में हुई समीक्षा बैठक में सभी जोनों बे नक्शे के विपरीत किए गए निर्माण को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है।