उपचुनाव की तारीख एलान: 17 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को काउंटिंग March 16, 2021March 16, 2021 जनसंदेश न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया है। 2 लोकसभा और 14 विस सीट के लिए चुनाव होना है। आयोग के अनुसार 17 अप्रैल को इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा और इनकी मतगणना 2 मई को होगी।