डेस्क। पुडुचेरी में इस बार सत्ता की बाजी बीजेपी के हाथ लग सकती है। एशिया नेट-सी फोर के ओपिनियन पोल के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश की 30 सीटों में से 23 से 27 पर बीजेपी गठबंधन को जीत मिल सकती है। कांग्रेस-डीएमके का गठबंधन 3 से 7 सीटों पर ही सिमट सकता है। वहीं अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जा सकती है। सर्वे के मुताबिक पुडुचेरी में बीजेपी को युवाओं का बड़े पैमाने पर समर्थन मिल सकता है। 18 से 25 साल की उम्र के 56 फीसदी लोग बीजेपी गठबंधन का समर्थन कर सकते हैं। वहीं 26 से 35 साल के आयु वर्ग के 48 फीसदी लोग बीजेपी गठबंधन के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।
सर्वे में हाल ही में अल्पमत के चलते सत्ता से बाहर नारायणसामी सरकार को लेकर भी लोगों से राय ली गई है। सर्वे में शामिल 34 फीसदी लोगों ने नारायणसामी सरकार के कामकाज को औसत करार दिया है, जबकि 29 फीसदी लोगों ने काम को खराब माना है। 15 फीसदी लोग मानते हैं कि नारायणसामी का शासन बहुत ही बुरा था। वहीं 20 फीसदी लोगों ने कांग्रेस सरकार के कामकाज को अच्छा बताया है। चुनावी जीत की संभावनाओं को लेकर 52 फीसदी लोगों का मानना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत मिल सकती है। वहीं 33 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के जीतने की उम्मीद जताई है। बता दें कि पुडुचेरी में बीजेपी तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके के साथ मिलकर लड़ रही है। कांग्रेस ने डीएमके के साथ चुनावी समर में उतरने का फैसला लिया है। एशिया नेट-सी फोर सर्वे के तहत 5 से 12 मार्च के दौरान सभी 30 विधानसभाओं के 5 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है।