लखनऊ। यूपी की राजधानी में देर शाम शराब ठेके पर अंधाधुंध फायरिंग से सनसनी फैल गई। फायरिंग के दौरान सेल्समेलन बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की घटना के बाद से गुस्साई भीड़ ने भाग रहे दो हमलावरों को पकड़ लिया। इसके उनकी पिटाई की, फिर उन्हें बंद कर दिया। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत लिया है।
काकोरी में जेहटा चौराहे के पास स्थित शराब के ठेके पास मंगलवार की देर शाम दो हमलावर आए और अंधाधुंधा फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। फायरिंग में सेल्समैन रोहित बुरी तरह घायल हो गए। यह देखकर गुस्साई भीड़ ने दोनों हमलावरों को मौके से पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भीड़ ने दोनों को दुकान में ही बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों हमलावरों को अपनी हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम मनीष विशाल बताया है। घायल सेल्समैन को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया है।