कोरोना की मार: पीएम संग मुख्यमंत्रियों की आज बैठक

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के दौरान हालात का जायजा लेंगे और उसके बाद कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। यह बैठक इसलिए भी काफी अहम है, क्योंकि देश में लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आने के बीच केंद्रीय दल ने अपनी रिपोर्ट में महाराष्ट्र में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरूआत के बारे में आगाह किया है। महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य को संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। देश में कोरोना की भयावह होती स्थिति को देखते हुए अब पंजाब से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में पाबंदियों के दिन लौट आए हैं और अब स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई जगहों पर नाइट कफ्र्यू लगाए गए हैं।