गाजियाबाद में भी साप्ताहिक बंदी पर सख्ती से अमल होगा शुरू

गाजियाबाद। देश के अन्य प्रांतों की तरह गाजियाबाद जनपद में भी कोरोना की दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो चुका है। अब गाजियाबाद में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता नजर आ रहा है। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता एवं सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा जिले के सभी क्षेत्र अधिकारियों को बाजारों में साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बिना मास्क पहने सडक़ पर या अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में जाने वाले लोगों का चालान काटने हेतु निर्देशित किया गया है। गाजियाबाद में विगत 2 महीनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी जो कि एक सुखद विषय था। परंतु मार्च के शुरुआत से ही कोरोना के मामले जैसे ही फिर से बढऩे शुरू हुए जिला प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया । आने वाले दिनों में होली के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना जिला प्रशासन के लिए वास्तव में एक चुनौती भरा कार्य होगा। हालांकि इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा विशेष रणनीति बना ली गई है। डीएम द्वारा इस संदर्भ में एसएसपी को पत्र लिखकर कहा गया है कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में होली पर्व तक कोरोनावायरस का उल्लंघन करना है तथा मांस ना पहनने वालों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर चालान काटने की कार्यवाही की जाए । इसके अलावा जनपद के समस्त बाजारों मेरे साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन करने हेतु डीएम द्वारा निर्देशित किया गया है। सभी सिटी मजिस्ट्रेट एडीएम तथा एसडीएम को भी इस आशय से निर्देशित कर दिया गया है।