लखनऊ। समाज कल्याण विभाग द्वारा 3.5 लाख छात्रों का छात्रवृत्ति आवेदन पत्र निरस्त किए जाने के विरोध में व छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुन: त्रुटि सुधार का मौका दिए जाने की मांग को लेकर,निदेशक समाज कल्याण विभाग को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक प्रणव पाण्डेय,आशुतोष मिश्र प्रदेश सचिव यूपी सेन्ट्रल , आदित्य द्विवेदी, अंशुल भारतीय व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राष्ट्रीय समन्वयक प्रणव पाण्डेय ने कहा- छात्रवृत्ति आवेदन पत्र निरस्त किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, हम इसके खिलाफ लडाई हर स्तर पर लडने को तैयार हैं। प्रदेश सचिव आशुतोष मिश्र ने कहा अगर छात्रों से अन्याय होता रहा तो संगठन एक वृहद आन्दोलन करने को बाध्य होगा।