लिजा मलिक ने सोच इंडिया के बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया

अनिल बेदाग़। लिजा मलिक ने नई दिल्ली में सोच इंडिया के बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और यह वीरता भरा समय था। उन्होंने एनजीओ में बच्चों के साथ विभिन्न खेल खेले और उन्हें खुश किया। सोच इंडिया चुनौतीपूर्ण पृष्ठभूमि के बच्चों के साथ काम करता है और उन्हें विभिन्न प्रतिभाओं से लैस करता है। बच्चे उस पृष्ठभूमि से होते हैं जहां उन्हें या तो माता-पिता या दोनों मुख्य रूप से मादक द्रव्यों के सेवन से जुड़े मुद्दों से जूझते हैं। यह एक ऐसा एनजीओ है जो लगभग एक दशक से सेवा में है। लिजा मलिक ने बच्चों के साथ गाने गाए और उनके साथ नृत्य भी किया। इस एनजीओ के संस्थापक अमिताभ हैं जो खुद बच्चों को पढ़ाते हैं और वहीं रहते हैं। लिजा बच्चों के साथ होली मनाने की योजना बना रही है। लिजा कहती है, “मेरा बच्चों के साथ एक अविश्वसनीय समय रहा है। वे हमें इतने आनंद से भर देते हैं, जो हमारी बुनियादी मानवीय भावना है। जब मैं बच्चों और उनके आस-पास होती हूं तो मैं सब कुछ भूल जाती हूं।” जो बच्चे सभी तरह की चुनोतियों से लड़ रहे हैं, वे मेरे लिए प्रेरणा हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे बच्चों के साथ ऐसा खूबसूरत समय बिताने का मौका मिला। “