मौसमी बीमारी बन जाएगा कोरोना : संयुक्त राष्ट्र


नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस को हराने के लिए लगातार डट कर लड़ाई लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ डराने वाली रिपोट्र्स भी सामने आ रही हैं। संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को कहा कि कोविड -19 के एक मौसमी बीमारी के रूप में विकसित हो सकता है, संयुक्त राष्ट्र ने मौसम से संबंधित कारकों के आधार पर महामारी से बचने के उपायों के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर यह बीमारी ऐसे ही बनी रहती है तो संभावना है कि यह एक मौसमी बीमारी के रूप में विकसित हो जाए। चीन में कोरोनावायरस पहली बार सामने आने के एक साल से भी अधिक समय बाद, कई रहस्यों ने अभी भी इस बीमारी के प्रसार को घेर रखा है। वायरस से दुनिया भर में लगभग 20.7 लोग लोग मारे गए हैं। दुनिया में कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो गई है लेकिन अब वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है। अगर यह वायरस मौसमी वायरस में तब्दील हो जाता है, तो हर बदलते मौसम में लोगों को इससे लडऩा होगा। अपनी पहली रिपोर्ट में, एक विशेषज्ञ टीम ने कोविड -19 के प्रसार पर संभावित मौसम विज्ञान और वायु गुणवत्ता प्रभावों की जांच करके उन रहस्यों में से एक पर प्रकाश डालने की कोशिश की है, जिसके कुछ संकेत मिले हैं कि यह बीमारी एक मौसमी खतरे में विकसित हो