दिल्ली में दनादन काटे जा रहे चालान : मास्क के बिना न जाएं बाहर

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र तक में कोरोना वायरस का तांडव दिख रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी ने सरकार से लेकर पुलिस तक के हांथ-पांव फूला दिए हैं, जिसकी वजह से अब हर जगह सख्ती देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली की सडक़ों पर बिना मास्क पहनने वालों पर दनादन फाइन किए जा रहे हैं। जो लोग बिना मास्क के दिल्ली की सडक़ों पर घूम रहे हैं, पुलिस उन्हें 2000 रुपए तक का जुर्माना कर रही है। कोरोना मामलों में वृद्धि होने के बाद दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है। सिविल लाइन्स के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी ने कहा कि क्योंकि कोरोना के मामलों में अचानक तेजी देखी जा रही है, इसलिए हमने सख्ती बढ़ा दी है। मास्क न पहनने और कोरोना मानदंडों की अनदेखी करने पर 2000 रुपये के जुर्माना सहित सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, पुलिस मौके पर ही मास्क भी दे रही है।