अयोध्या। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अयोध्या पहुंच कर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और अयोध्या राज परिवार के अगुआ विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से राज सदन में मुलाकात की। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस व नुसरत भरुचा भी मौजूद रहीं। राज सदन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। अक्षय कुमार राज सदन से रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। रामलला के दरबार में फिल्म रामसेतु की मुहूर्त पूजा हुई। वहीं राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता के पहुंचने के बाद प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में प्रशासन भीड़ को नियंत्रित कर पाने में विफल रहा। राम की पैड़ी पहुंचने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का काफिला वापस हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर अक्षय कुमार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता को गाड़ी से उतरने की अनुमति नहीं दी।