गाजियाबाद। जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा बहुआयामी महायोजना (मास्टर प्लान ) 2031 के तहत शहर में विकास का खाका तैयार करने के उद्देश्य से जीडीए में सुझाव पेश किए गए। जीडीए परिसर में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सबसे पहले मास्टर प्लान 2031 का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जीडीए को अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने तथा जनपद में 24 मीटर तथा उससे अधिक चौड़ी सडक़ों पर व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति देने हेतु सुझाव दिया गया । जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में यह बैठक जीडीए सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में महापौर आशा शर्मा द्वारा प्रताप विहार योजना में सर्वोदय नगर में अनधिकृत रूप से निर्मित भवनों के नियमितीकरण का मुद्दा उठाया गया। इसके साथ ही खोड़ा नगर पंचायत को जीडीए में शामिल करने हेतु भी प्रस्ताव दिया गया। इस बैठक में लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी में अवैध रूप से निर्मित कॉलोनियों के नियमितीकरण तथा निर्मित नाली खड़ंजा तथा रास्तों की समस्या को उठाया गया। साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा द्वारा महायोजना में दिखाए गए नान कंफर्मिंग पॉइंट्स को स्पष्ट करने, सिटी फॉरेस्ट की सभी योजना के तहत बने भवनों को प्रयोग में लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही , राज नगर एक्सटेंशन में हरित पट्टी पर कब्जे हेतु समुचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया । डॉ केशव त्यागी द्वारा मुरादनगर में गंग नहर के पीछे झील को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने तथा मुरादनगर में जीडीए द्वारा एक आवासीय कॉलोनी का विकास करने का सुझाव दिया गया ।