अनिल बेदाग़, मुंबई। हाल ही में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के के अध्यक्ष विलास ओतादे ने रविंदर कलस्कर को मीरा भायंदर डिस्ट्रिक्ट सेवादल का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर रीना कनोजिया, प्रदीप भिवंकर, हाजी शेख, अनूप नालबंद, अरमान अहमद, विल्सन जयराज, अविनाश ऊमरलिया, इरफान शेख, अर्शिया शेख, इस्लाम शेख आदि मौजूद थे।