जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते खतरे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने पिछले अनुभव के आधार पर संसाधनों का उपयोग करें, जो वायरस के नियंत्रण के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही यह भी कहा कि कोरोना से बचने के लिए नियमों को कड़ाई से लागू करना, गहन परीक्षण, भीड़ नियंत्रण, मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने कहा, “एक हफ्ते में तीन बार कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि होना काफी चिंताजनक स्थिति है। पिछले एक साल के दौरान कोरोना से लडऩे के हमारे साझा अनुभव के आधार पर, हमें लोगों को दूसरी लहर के खतरे से बचाना होगा। इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं और धार्मिक नेताओं, आदि के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। हमने कोरोना के खिलाफ अब तक सभी पक्षों को एक साथ लेकर और एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करके सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी है।”