गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा जनपद में पुलिस व्यवस्था को और ज्यादा मजबूती देने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी लाइंस के नेतृत्व में एक संजू वार्षिक निरीक्षण टीम का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत कुल 6 टीमें बनाई गई है। गाजियाबाद द्वारा राजकीय संपत्ति, माल खाना, अभिलेखों की गुणवत्ता, परिसर कर्मचारियों के बैरक की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि जनपद में किसी भी थाने वार्षिक निरीक्षण हेतु क्षेत्राधिकारी लाइंस एक वार्षिक निरीक्षण टीम का गठन किया गया जिसमें कुल 6 टीमें बनाई गई हैं । इसी क्रम में निरीक्षण टीम द्वारा थाने में भूमि भवन मरम्मत कार्य, राजकीय संपत्ति, शस्त्र कारतूस की स्थिति, अभिलेखों का अवलोकन तथा रखरखाव, सीसीटीएनएस नक्शे, चार्ट बही, तख्तियां, गैंग चार्ट, बिल बुक, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी , कंप्यूटरीकृत अभिलेखों के संबंध में डाटा की अब तक की स्थिति तथा थाने पर मौजूद शस्त्र एवं असलाह का निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा थाना प्रभारी मोदीनगर एवं भोजपुर को थाना भूमि संबंधी अभिलेखों का रखरखाव, राजकीय संपत्ति, ई एफ आई आर की संख्या बढ़ाने, चोरी गए वाहनों की ज्यादा से ज्यादा बरामदगी करने, थाने पर माल मशहूका के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटर्स की निगरानी करने, एससी एसटी से संबंधित मुकदमों में मुआवजा दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर गैंगस्टर, टॉप 10 एच एस सक्रिय अपराधियों की सतत निगरानी करते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा अधिक बिट सूचनाएं अंकित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी गाजियाबाद ने पाया कि थाना मोदीनगर पर महिला हेल्प डेस्क साफ सुथरा व कार्य उत्तम था। सीसीटीएनएस का कार्ड तथा अभिलेखीकरण उच्च कोटि का पाया गया तथा पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुशल बीट अधिकारी नियुक्त किए जाने तथा छोटे अपराधों जैसे चैन स्नैचिंग आदि पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान एसएसपी गाजियाबाद में थाना भोजपुर में अच्छी कर्तव्यनिष्ठा के लिए उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह तथा अभिलेखों का रखरखाव तथा साफ सफाई हेतु उप निरीक्षक शकील अहमद को पुरस्कृत किया गया तथा चौकीदारों को लाल साफा थाने में वितरित किए गए । एसएसपी / थाना स्टाफ को द्घ.द्ब.ह्म्. में 24 घंटे में घटनास्थल का निरीक्षण करने का था एनसीआर का 24 घंटे में निस्तारण करने हेतु निर्देशन दिया गया । इसी प्रकार विवेचनाओं के निस्तारण तथा विवेचनाओं के निस्तारण से संबंधित कार्यवाही ऑनलाइन करने हेतु तथा जनसुनवाई एवं आगंतुकों तथा पीडि़तों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, थाने के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने तथा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।