मुंबई। महाराष्ट्र में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के कथित मालिक मनसुख हिरेन की मौत की की गुत्थी और उलझती जा रही है। मुंब्रा के रेती बंदर जगह पर एक शव बरामद हुआ है। यहां हैरान करने वाली बात है कि यह वही जगह है, जहां से कुछ दिनों पहले मनसुख हिरेन का शव मिला था। दरअसल, 5 मार्च को स्कॉर्पियो के कथित मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद किया गया था। जबकि कुछ दिन पहले ही मनसुख ने इस गाड़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंब्रा के रेती बंदर इलाके में जो शव मिला है, उसकी पहचान 48 वर्षीय सलीम अब्दुल के तौर पर हुई है जो उसी इलाके का रहने वाला है। शव को पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि, सलीम अब्दुल के शव मिलने की घटना का मनसुख हिरेन की मौत या अंबानी केस से कोई लेना-देना है या नहीं, अब तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं है।