गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में शनिवार की सुबह एक मरीज की लाश पड़ी मिली। मरीज की नाक, कान और सिर का आधा हिस्सा गायब है। कहा जा रहा है कि टॉयलेट की खिडक़ी से गिरकर मरीज की मौत हुई होगी और इसके बाद कुत्तों ने उसके शरीर को नोंच डाला।
मिली जानकारी के अनुसार 32 साल के इस मरीज को पेट में दर्द की शिकायत पर 16 मार्च को बीआरडी मेडिकल कालेज के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था। वार्ड नंबर नौ की दूसरी मंजिल पर बेड नंबर 21 पर उसका इलाज चल रहा था। मरीज का नाम संजय था। वह गोरखपुर के राजेंद्र नगर के पश्चिमी तुराबाड़ी क्षेत्र का रहने वाला था। मेडिकल कालेज में संजय की देखरेख के लिए उसकी मां यशोदा देवी भी रुकी हुई थीं। शुक्रवार की रात परिवार के अन्य सदस्य मिलकर घर चले गए थे। यशोदा देवी ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे के करीब संजय ने बेचैनी की शिकायत की। उसने पानी मांगा तो मां ने पानी दिया। इसके बाद उसने टॉयलेट जाने की इच्छा जताई। संजय टॉयलेट चला गया लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो मां को उसकी चिंता होने लगी। मां उसकी तलाश करते-करते नीचे आईं तो लोगों ने बताया कि वह फर्श पर गिरा हुआ है।