फीचर डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। पूजा बेदी ने इंस्टाग्राम पर साल १९९१ में शूट किए गए उनके एक विज्ञापन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में पूजा बेदी का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है। पूजा के ये फोटोज एक कंडोम विज्ञापन के हैं।
दरअसल पूजा ने चार फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में पूजा के साथ मार्क रॉबिनसन नजर आ रहे हैं। पूजा और मार्क ने ये विज्ञापन एक कंडोम कंपनी के लिए किया था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक १९९१ में इसे काफी बोल्ड मानते हुए दूरदर्शन पर बैन कर दिया गया था। फोटोज को शेयर करते हुए पूजा बेदी ने कैप्शन में लिखा, ‘भगवान! साल १९९१ में कामसूत्र कंडोम के लिए प्रबुद्ध दास गुप्ता द्वारा मेरे शूट में कुछ कमाल की तस्वीरें ली गई थीं।’ अपने पोस्ट में पूजा बेदी ने गौतम सिंघानिया को भी टैग किया है। पूजा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर जहां पूजा बेदी की खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ये तस्वीरें पसंद नहीं आई हैं।