लखनऊ। यूपी में श्रमिकों के लिए जारी चिकित्सा सुविधा योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि में जल्द ही बढ़ोतरी होगी। राज्य सरकार इस सहायता राशि में 1000 रूपये की वृद्धि करने पर विचार कर रही हैं। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को फिलहाल इलाज के लिए 3,000 रुपये तक की सरकारी सहायता दिए जाने का प्रावधान है। यह सहायता बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में जिन श्रमिकों को मजदूरी नहीं मिल पाती है उनके लिए यह योजना कुछ हद तक आर्थिक राहत प्रदान करती है। बताया जाता है कि सरकार इस सहायता राशि में 1000 रूपये की वृद्धि कर इसे 4000 रूपये करने जा रही है। जानकारों का कहना है कि सरकार श्रमिकों के लिए प्रदेश में जारी कुछ अन्य योजनाओं में भी आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि करने पर विचार कर रही है। फिलहाल चिकित्सा सुविधा योजना में राशि बढ़ाए जाने पर और कितने धन की आवश्यकता होगी इसका आंक़लन किया जा रहा है। जल्द प्रस्ताव तैयार मंजूरी के लिए कैबिनेट भेजा जाएगा।