नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में वापस आई तेजी हर दिन डरा रही है। रविवार की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 43,846 मामले सामने आए हैं। ये इस साल का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामले 3 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। पिछले 10 दिनों में 197 मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढक़र 159,755 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 22,956 लोगों के ठीक होने के साथ देश की रिकवरी दर 96.12त्न दर्ज की गई है। अब तक कुल 11,130,288 लोग देशभर में ठीक हुए हैं।
इधर, भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए, केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के 12 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को खुराक का आदेश दिया है। बता दें कि सरकार का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। अधिकारियों और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह वायरस की एक नई लहर हो सकती है जिसे देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है। 10.2 करोड़ खुराकों में से, 1 करोड़ खुराक कोविशिल्ड के होंगे जो निर्मित किए जाएंगे। बाकी भारत बायोटेक द्वारा कोवाक्सिन के होंगे। बता दें कि भारत में अब तक लोगों के बीच इस्तेमाल के लिए केवल इन दो टीकों को ही अनुमति दी गई है।