टी20 सीरीज में मेज़बान भारत का कब्जा

नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 36 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को भी 3-2 से अपने नाम किया। मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 80 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि भुवनेश्वर कुमार गेंद से टीम के लिए मैन विनर साबित हुए। सीरीज में 1-2 से पिछडऩे के बाद भारतीय टीम ने जबर्दस्त वापसी की और आखिरी दो टी20 मैचों में इंग्लिश टीम को खेल के हर विभाग में चारों खाने चित किया। वल्र्ड नंबर एक टी20 टीम के खिलाफ मिली जीत में भारत के कई खिलाडिय़ों ने अहम किरदार निभाया, जिसमें सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयर्स का प्रदर्शन बेमिसाल रहा। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। विराट ने पांच मैचों में तीन में अर्धशतीय पारी और तीनों में ही नॉटआउट रहे। कोहली किसी भी बाइलेटरल टी20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। विराट ने 5 मैचों में 141.13 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए और उनका औसत 115.50 का रहा। कोहली ने इस सीरीज के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे किए। टी20 सीरीज से पहले कोहली की फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हो रही थी और टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था।