महिलाओं को योगी का तोहफा : 20 फीसदी रिजर्व

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यूपी पुलिस में 20 फीसदी महिलाओं की भर्ती अनिवार्य की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक रेंज पर महिलाओं के लिए परामर्श केंद्र से संबंधित रिपोर्टिंग चौकियां बनाई जा रही हैं।मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन महान वीरांगनाओं अवंती बाई, ऊदा देवी और झलकारी बाई ने देश की स्वाधीनता के आंदोलन में अपने आपको बलिदान कर दिया। राज्य सरकार ने प्रदेश में तीन महिला पीएसी बटालियन की घोषणा की थी, जो आज लागू हो रही है। इसके अंतर्गत बदायूं में ‘वीरांगना अवंती बाई महिला बटालियन’, लखनऊ में ‘वीरांगना ऊदा देवी महिला बटालियन’ और गोरखपुर में ‘वीरांगना झलकारी बाई महिला बटालियन’ की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन वीरांगनाओं का बलिदान हम सबको देश की अखंडता और एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने की प्रेरणा देता है।