नई दिल्ली। होली के अवसर पर अगर आप घर जाने की सोच रहे हैं और आपके पास अब तक टिकट नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए होली पर्व के अवसर पर होली स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों से अलग-अलग गंतव्यों तक चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें रोजाना, साप्ताहिक, सप्ताह में दो दिन या तीन दिन के आधार पर चलेंगी। उत्तरी रेलवे ने 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा। 18 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है। हालांकि, रेलवे ने कहा है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। तो चलिए जानते हैं उन सभी होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में, जो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकते हैं।