सतीश उर्फ गोल्डेन बाबा : चलती-फिरती ज्वैलरी की हैं दुकान

golden-baba-
नई दिल्ली। भोले को खुश करने के लिए रंग बिरंगी कांवड़ के साथ भोले के जयकारे करते हुए भक्तों को आपने बहुत देखा होगा। ऐसा ही एक भक्त अपने काफिले के साथ मुजफ्फरनगर में देखने को मिला जो हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। इस भक्त का नाम है गोल्डन बाबा।गोल्डेन बाबा का असली नाम सतीश कुमार है। इन्होंने अपने शरीर पर नाम के मुताबिक लगभग 11 किलो सोना पहना हुआ है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। गोल्डन बाबा ने गले में सोने की मोटी मोटी चेन पहनी हुई है, हाथों पर सोने के कवच चढ़े है और उंगलियों में भारी-भारी अगुंठिया पहनी हुई है। गोल्डन बाबा के साथ इनके सुरक्षा गार्ड भी है और 25 लोगों का एक दल इनके साथ चल रहा है।गोल्डन बाबा के अनुसार इन्होंने कभी ये पता करने की कोशिश नहीं की कि इनके पास कितना सोना है क्योंकि ये सोने को ईष्ट देवी देवता मानते हैं। गोल्डन बाबा ने अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया कि वो क्या करते है। जब बाबा से पूछा गया कि उनका पता क्या है उन्होंने बस ये ही बताया कि वो दिल्ली के रहने वाले हैं।