नई दिल्ली। पंजाब भी कोरोना वायरस का गढ़ बनता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2669 मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 44 लोगों की मौत हुई है। इस साल पहली बार ऐसा हुआ जब राज्य में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं और 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यहीं वजह है कि पंजाब उत्तर भारत में कोरोना का गढ़ बन गया है।
बता दें कि राज्य में पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। तब से लेकर अभी तक राज्य में 2.13 लाख केस सामने आ चुके हैं और 6,324 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस साल जनवरी में कोरोना के नए केस का आंकड़ा गिरकर 200 तक पहुंच गया था। लेकिन, पिछले एक हफ्ते से राज्य में औसतन 2000 नए मामले सामने आ रहे हैं।
जिलों की बात करें तो जालंधर में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 393 नए केस सामने आए हैं। लुधियान में 330, एसएएस नगर 327, होशियारपुर में 259 और पटियाल में 244 नए मामले सामने आए हैं। जहां तक मौतों का संबंध है, दोआबा सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है।