कोयंबटूर। तिरूपुर जिले में सोमवार तडक़े एक मोटरसाइकिल की सडक़ किनारे खड़ी लौरी से टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तडक़े करीब साढ़े तीन बजे ये लोग काम से लौट रहे थे और चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। हादसा एतेविरामपलायम में बायपास पर हुआ। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो ने अवंशी के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जांच जारी है।